66वीं जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग 17-19 वर्ष छात्र-छात्रा के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप लगाकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सत्र 2022-23 में होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा का आयोजन श्री सुमेर उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर जोधपुर को दिया गया है। विभाग के पास इस खेल के कोई विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षक नहीं थे। अतः राज्य संघ एवं जिला संघ द्वारा इस खेल की प्रतियोगिताएं करवाने के लिये विभागीय कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। श्री सुमेर उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर द्वारा इस जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को आयोजित करवाने के लिये ऐसे व्यक्तियों की सूची भेजी गई है जिसमें से अधिकांश व्यक्ति इस खेल के विशेषज्ञ ही नहीं हैं। आयोजक विद्यालय द्वारा इस प्रतियोगिताओं को अपने स्तर पर ही विद्यालय में की करवाया जा रहा है।