एटीएम उखाड़ कर ले जाने के मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत गौड़ ने जब बैंक अधिकारियों से एटीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल किये तो वे जवाब नहीं दे पाये। एटीएम में सेफ्टी अलार्म भी नहीं लगा था और ना ही गार्ड तैनात था। इसको लेकर भी कमिश्नर ने बैंक अधिकारियों से आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार सिक्योरिटी व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब पांच लाख रूपये थे। जो निकालकर बदमाशों ने एटीएम मशीन को पाली जिले़ के रोहिट के लालकी गांव के पास झाड़ियों में फेंककर भाग गये। पुलिस को तलाश के दौरान लालकी गांव के पास सुनसान झाड़ियों में एटीएम मशीन पड़ी मिली। एटीएम मशीन के पास बीड़ी, गुटखा, सिगरेट और एक एटीएम कार्ड भी मिला है। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।