जोधपुर शहर के पूरा मोहल्ला कबूतरों का चौक स्थित लंदन किड्स प्री स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चो को चाचा नेहरू के बारे में बताया गया। स्कूल की प्रिंसिपल रिशा व्यास ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षा के बच्चां की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चे अलग-अलग थीम पर विभिन्न वेशभूषा में तैयार होकर आए और अपनी परफॉर्मेंस दी। इस अवसर पर बच्चों को मोमेंटो, गिफ्ट्स और चॉकलेट बांटी गई।