लक्ष्मीनगर सुखेश्वर महादेव मन्दिर में इन दिनों भक्ति और श्रद्धा का माहौल है। अवसर है बद्रीनारायण व्यास की स्मृति मंे आयोजित की जा रही भागवत कथा महोत्सव का। कथा महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को यहां कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। यहां कथावाचक सुनील पारीक संगीतमय कथा का वाचन कर रहे हैं।