व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरों ने विभिन्न वाहनों से घटनास्थल के आस-पास लगातार रैकी की। इन्होंने मोटरसाईकिल के साथ लग्जरी वाहनों को प्रयोग में लिया। ——— घटना कारित करने के लिये बिना नम्बर के वाहन को एग्रीमेंट के जरिये लिया गया। इसके पश्चात् लुटरों ने रमेश कुमार गुलेच्छा के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल कर उनके द्वारा बैंक से रूपए निकलने के बाद लगातार पीछा कर उनकी स्कूटी को वाहन से रोक कर हथियार के नोक पर लूट कारित कर तेज गति से फरार हो गये। इस वाहन से तेज गति से विभिन्न कच्चे रास्तों से बम्बोर के पास पहुॅचकर वाहन को रोक कर स्थानीय औरण में लूटी गई राशि का आपस में बंटवारा किया गया। इसके बाद इस वाहन से जोधपुर शहर में विभिन्न अलग-अलग स्थानों पर लूटेरों को छोड़ा गया। इन गिरफ्तार लूटेरों में मुलजिम गोरधनराम विश्नोई और नरेश विश्नोई द्वारा अपनी उपस्थिति छुपाने के लिये मसूरिया चौराहे के पास आखलिया के पास कोलानी में किराये का रूम भी लिया गया। लेकिन लुटेरे पुलिस से नहीं बच सके।