25.7 C
Jodhpur
Friday, December 1, 2023

spot_img

लवली कंडारा की मां व परिजन भूख हड़ताल पर बैठे

एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांगजोधपुर। लवली कण्डारा एनकाउंटर की सीबीआई से जांच करवाने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों व समाज के लोगों का आंदोलन तेज हो गया है। समाज द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना जहां गुरुवार को भी जारी रहा। वहीं मृतक की मां व अन्य परिजन आज नागौरी गेट सर्किल पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास भूख हड़ताल पर बैठ गए।सफाई मजदूर नेता नरेश कण्डारा ने बताया कि सीबीआई से जांच के लिए सरकार की ओर से अनुशंषा और दोषी पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने की मांग को लेकर वाल्मिकी समाज की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा है। जो आज दसवें दिन भी जारी रहा। विरोध प्रदर्शन के तहत आज लवली कंडारा की मां व अन्य परिजन भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने नागौरी गेट सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा के पास यह भूख हड़ताल शुरू की है।उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया नवीन उर्फ लवली कंडारा नागौरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के 11 मामले दर्ज थे। लवली कंडारा संघर्ष समिति का कहना है कि लवली कंडारा की पुलिस ने जान बूझकर हत्या की थी। पुलिस समय पर उसे अस्पताल नहीं ले गई थी। सबूत भी मिटा दिए गए थे। परिजन की ओर से कोर्ट में पेश इस्तगासे पर 19 माह बाद एफआइआर दर्ज की गई थी जिससे समाज का पुलिस से भरोसा खत्म होता जा रहा है। यही वजह है कि समाज इस एनकाउंटर की सीबीआई से जांच करवाना चाहता है। इसी के चलते समाज की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

148,267FansLike
3,062FollowersFollow
226FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles