शहर के भगत की कोठी स्थित जोगमाया मंदिर की गली में रहने वाले एक व्यापारी से कुछ लोगों ने इलेक्ट्रानिक सामान और रेडिमेड कपड़ों की खरीद पर मिलने वाले मोटे मुनाफे को लेकर लालच देकर एक करोड़ पच्चीस लाख की ठगी कर ली गई। आरोपीगण अब लापता है। पीडित ने भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस नामजद लोगों के खिलाफ अब तफ्तीश में जुटी है। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि जोगमाया मंदिर के पास गली में रहने वाले कपिल पुत्र अर्जुनलाल सांखला की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह व्यापार करता है। उसकी पत्नी अंशु की अंकित सिंघवी और त्रिशला उर्फ टीना सिंघवी से काफी सालों से जान पहचान है। इनके मार्फत उसकी पत्नी अंशु ने 16 अगस्त को जयपुर के महावीर जैन, उसके पुत्र पिंटू जैन, ममता जैन, शांतिलाल जैन आदि से मिलवाया था। इन लोगों ने बताया कि वे इलेक्ट्रानिक सामान का स्क्रेप खरीद रहे हैं। जिसमें टीवी फ्रिज के साथ रेडिमेड गारमेंट भी हैं। पांच लाख आइटम खरीदे जाएंगे, जिसके लिए मोटा मुनाफा होगा। जयपुर के मुहाना मंडी स्थित एक कंपनी से माल मंगवाया जाएगा। कंपनी से माल 80 रूपए प्रति नग के हिसाब से लिया जाएगा, बाद में उसे 300 रूपए के हिसाब से बेचा जाएगा। जीएसटी और अन्य खर्चें निकाल कर 150 रूपए मुनाफा होगा। इस पर पीडित ने उनके साथ व्यापार करने का मानस बनाया और 1.25 करोड़ रूपए दो अलग-अलग किश्तों में अगस्त माह में दिए। कुछ दिन तो ठीक चला और पीडित को दो बार में 9 लाख रूपए दिए गए। बाद में 30-40 दिन मेें और मुनाफा देने को कहा था, मगर बाद में ये सभी लोग उसे टालमटोल जवाब देते रहे। पीड़ित को संदेह होने पर जयपुर जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि ये लोग ब्रांच बंद कर हैदराबाद भाग गए हैं। इनका फोन भी बंद रहा है। पीड़ित व्यापारी ने अब भगत की कोठी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।