जोधपुर के एयरफोर्स गोल्फ कोर्स क्षेत्र में हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चोपड़ा के घर में घरेलू नौकरों द्वारा की गई करोड़ों की लूट के मामले में फरार आरोपियों की पुलिस नेपाल बॉर्डर सहित अन्य स्थानों पर तलाश कर रही है। इधर पकड़े गए आरोपी पुलिस रिमांड पर है और पुलिस इनसे पूछताछ का रही है। पुलिस ने लूट के इस मामले में घरेलू नौकरानी लक्ष्मी और दो अन्य नौकरों को गिरफ्तार के साथ ही एक रिश्तेदार को नागौर के कुचामन से गिरफ्तार किया था। वारदात के बाद आरोपियों की नागौर, जयपुर, दिल्ली होते हुए उत्तरप्रदेश एवं नेपाल भागने की योजना थी। जहां पर माल का बंटवारा करते। मगर कमिश्ररेट पुलिस की सात टीमें लगातार उनके पीछे लगी रही और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।