लूणी क्षेत्र के करणीयाली- फैंकारिया सड़क मार्ग पर एक खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसे दमकल और ग्रामवासियों की सहायता से काबू पाया गया। करणीयाली वार्ड पंच सुल्तान खान ने बताया कि अणदाराम के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों को देरी से लगने से आग ने विकराल रूप लेते हुए पांच खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। लगातार आग आगे बढ़ती चली गई। सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची, वही कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। गनीमत रही की आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई।