लूणी ग्राम पंचायत के उपचुनाव में केसी देवी उप सरपंच निर्वाचित हुइंर्। लूणी के रिटर्निंग अधिकारी विकास वैष्णव ने बताया कि शनिवार को हुए उप सरपंच चुनाव में केसी देवी, मुन्नी कंवर और जावेद खान ने नामांकन दाखिल किया। जावेद खान ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद केसी देवी और मुन्नी देवी के बीच चुनाव हुआ। मतदान में केसी देवी दो मतों से विजय हुईं। केसी देवी के उपसरपंच बनने पर सरपंच, वार्ड पंचों सहित उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया।