पाल रोड़ स्थित लूणी पंचायत समिति कार्यालय के बाहर अवैध ठेलों की भरामार है। ऐसे में ठेलाधारकों ने यहां सब्जी मंडी बना दी है। इससे यहां कभी बड़ा हादसा होगा तब जाकर प्रशासन चेतेगा। लूणी पंचायत समिति कार्यालय के बाहर सांय को तो सब्जी और फल ठेलाधारक सड़क पर अपने ठेले लेकर आ जाते है। ऐसे में यहां सब्जी खरीदने वाले लोग अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर देते है जिससे यहां यातायात अवरूद्ध हो जाता है। इसके चलते कभी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां पुलिस की गाड़ी ठेलों को हटाती है लेकिन ये गाड़ी जैसे ही यहां से जाती है ये ठेलाधारक वापस अपने ठेले सड़क पर ले आते है। इससे यहां सांय को तो यातायात जाम की स्थिति बन जाती है। जबकि लूणी पंचायत समिति के पास दीवार के पास ठेले खड़े करने की जगह भी है। लेकिन ये ठेलाधारक किसी की सुनते ही नहीं। इस बीच मंगलवार को नगर निगम दक्षिण प्रशासन की निंद खुली और निगम दस्ते ने लूणी पंचायत समिति के बाहर अवैध रूप से खड़े ठेलों को हटाया। इन ठेलाधारक पर हर रोज निगरानी नहीं रखी गई तो ये ठेलाधारक अपने ठेले वापस सड़क पर ले आयेंगे। शहर के मुख्य मार्ग पर इस तरह से यदि ठेलाधारक अपने ठेले लेकर खड़े होंगे और नगर निगम द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने पर कई सवालिया निशान खड़े होते है। इन ठेलाधारकों को दीवार के पास अपने ठेले लगाने के निर्देश दिये जाने चाहिये ताकि यहां कभी कोई हादसा नहीं हो।