लूणी ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक पाल रोड स्थित पंचायत समिति लूणी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में लूणी प्रधान वाटिका राजपुरोहित और उपखंड अधिकारी सहित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला रैंकिंग, आधार एवं जन आधार अपडेशन सहित विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। उपखंड अधिकारी ने बैठक में छात्रवृत्ति, पालनहार, ट्रांसपोर्ट वाउचर एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण के साथ सिलाई के पैसे शीघ्र डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित के खाते में जमा करने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रधान वाटिका राजपुरोहित ने सभी पीईईओ को विभागीय कार्यों को समय पर संपन्न करने के को कहा।