लूणी क्षेत्र के उम्मेद सागर से लुणावास भाखर तक जलदाय विभाग ने 22 अवैध जल कनेक्शन काट कर दो लोगो के खिलाफ पुलिस में मुकदमें दर्ज करवाए। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गर्मियों के दिनों में पेयजल व्यवस्था निर्बाध तरीके से चलती रही जिसे लेकर जलदाय विभाग ने उम्मेद सागर से लुणावस भाखर जाने वाली पेयजल पाइप लाइन पर अवैध जल कनेक्शन काटने का अभियान चलाकर मुकदमे दर्ज करवाएं है। जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता महेंद्र किराड़ ने बताया कि, उम्मेदसागर से लुणावास भाखर तक 24 इंच की पेयजल पाइप लाइन डाली गई है, जिससे लुणावास भाखर पर 28 केएल और 33 केएल के दो पानी के टैंक भरे जाते है इससे क्षेत्र के 80 से ज्यादा गाँवो में जलापूर्ति होती है। लेकिन पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने पर ग्रामवासिंयों ने लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई को शिकायत की। जिस पर विधायक ने पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने को लेकर निर्देश दिए तो जलदाय विभाग ने दल गठित कर पेयजल पाइप लाइनो की जांच शुरू की तो उम्मेद सागर से लुणावास भाखर तक अवैध जल कनेक्शनों की भरमार पाई गई जो पानी की चोरी करके ग्रामीण खेती में उपयोग करते थे। इन अवैध कनेक्शनों को काट कर लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये गये।