लूणी क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और पोशाक वितरण का शुभारम्भ किया गया। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख विक्रम विश्नोई ने बच्चों को दूध पिलाया और पोशाक वितरित की। उपजिला प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में विद्यालय, किसानों, बच्चों और गरीबों के लिए जो कार्य किया, वो प्रदेश में आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया।