लूणी जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के सोमवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने चालान बनाकर जुर्माना वसूला। राजकीय रेलवे पुलिस की चौकी लूणी की प्रभारी कंचन राठौड़ ने बताया की रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर नो पार्किंग में अक्सर वाहन खड़े कर देते है जिससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए नो पार्किंग में खड़े दुपहिया और चौपहिया वाहनों के चालान बनाने की कार्यवाही की गई। अचानक हुई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। सभी ने अपने वाहन नो पार्किंग से हटाकर पार्किंग में खड़े किए। कंचन राठौड़ ने वाहन चालकों को पार्किंग में ही वाहन खड़े करने की हिदायत दी। कार्यवाही के दौरान जीआरपी चौकी के कांस्टेबल बंशीलाल आदि मौजूद रहे।