जोधपुर मंडल के लूणी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर रसगुल्ले मिलना शुरू हो गए हैं। स्टेशन के मल्टी परपज स्टॉल पर लोकल आइटम वस्तुओं के बेचान के तहत रसगुल्लों की बिक्री शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि लूणी जंक्शन एमपीएस पर रेलवे पॉलिसी के अनुसार सभी लोकल आइटम बेचने की अनुमति है। इसी के तहत अब स्टॉल पर रसगुल्लों की बिक्री शुरू की गई है। आपको बतादें लूणी रेलवे स्टेशन के रसगुल्ले प्रसिद्ध हैं।