66वीं जिला स्तरीय लॉन टेनिस 17-19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर 19 छात्र वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल और 17 वर्ष छात्र वर्ग में डीपीएस पाल ने खिताब अपने नाम किया। राष्ट्रीय चयनकर्ता और लॉन टेनिस कोच विनिता शर्मा ने बताया कि अंडर 19 आयु वर्ग छात्रा में सेन्ट पैट्रिक्स स्कूल की मित्तालिका ने विद्याश्रम की गिरीशा को 6-2 से हराकर एकल लॉन टेनिस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। सेन्ट पैट्रिक्स स्कूल की देशना ने किसान कन्या की जन्नत को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।