जोधपुर जिले के लोहावट गांव में तीसरे दिन भी अज्ञात जंगली जानवर का ख़ौफ़ बना रहा। ये जंगली जानवर अब लोहावट के जाटाबास गांव में एक घर के पास नजर आया। इस जंगली जानवर ने एक बिल्ली पर हमला किया, ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर ये खेतों में खड़ी फसलों में भाग गया। ग्रामीण खेतों में इस जंगली जानवर की तलाश कर रहे है। जगंली जानवर के डर के मारे अभिभावक बच्चों को स्कूल से अपने घर लेकर आ गये। जंगली जानवर के भय से स्कूल की समय से एक घण्टे पहले ही छुट्टी कर दी गई।