गुजरात के गाँधी नगर निवासी वन्यजीव रेस्कुयर पुष्पेन्द्र कोरी और दीपक प्रजापति 15 अगस्त को गांधी नगर से भारत भ्रमण के साथ ही लोगों को साँपों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने निकले हैं। इनका सूर्यनगरी पहुंचने पर स्वागत किया गया। गाँधी नगर गुजरात निवासी वन्यजीव रेस्कुयर पुष्पेन्द्र कोरी और दीपक प्रजापति 15 अगस्त को भारत भ्रमण के लिए निकले। इस दौरान वो लोगों को साँपों की सुरक्षा के लिए जागरूकता का सन्देश दे रहे हैं। कई राज्यों की यात्रा पूरी कर जोधपुर पहुँचने पर वाइल्ड एण्ड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू टीम की ओर से इनका स्वागत किया गया। रेस्कुयर पुष्पेन्द्र कोरी और दीपक प्रजापति ने बताया कि जोधपुर में हमारा सम्मान मारवाड़ रीति रिवाज से किया। हमें बहुत खुशी है। उन्होंने बताया की अब वे यहां ये रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। इनका मिशन 128 दिन में समाप्त होगा।