जोधपुर पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसके तहत वांछित अपराधियों के विरूद्ध ईनाम घोषित किया गया है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों के विभिन्न प्रकरणों में वान्छित अपराधियों की दस्तयाबी के लिये ईनाम घोषित किया है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने सुमेराराम उर्फ जेठाराम जाट निवासी सुखमण्डला थाना देचू जोधपुर ग्रामीण पर 1500 रूपये, जेठाराम पुत्र बाबूराम जाट निवासी आगोलाई थाना बालेसर जोधपुर ग्रामीण 1500 रूपये, पिन्टू उर्फ पृथ्वीराज पुत्र भवंरलाल विश्नोई निवासी बावरला थाना डांगियावास जोधपुर कमिश्नरेट पर 1500 रूपये और भूपेन्द्र उर्फ भुट्टा पुत्र भंवराराम विश्नोई निवासी जोलियाली थाना झंवर जोधपुर ग्रामीण पर 2000 रूपये का ईनाम घोषित किया है।