आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण करने के वान्छित मुलजिम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने मृतका और दो बच्चों को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण मामले के वान्छित मुलजिम को पकड़ा है। प्रार्थी सरादीन निवासी बाप ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की 31 अक्टूबर को ग्राम देगावड़ी में उसकी पुत्री और दो दोहितों को दहेज के लिये तंग परेशान कर मारकर टांके में डाल दिया। इस पर पुलिस ने वान्छित मुलजिम की गिरफ्तारी के लिये विभिन्न माध्यमों से आसूचना एकत्रित कर उनका डाटाबैस एकत्रित किया गया। पुलिस ने वान्छित अभियुक्त इकबाल पुत्र अब्दुल शकुर निवासी देगावडी पुलिस थाना जाम्बा को गिरफ्तार कर लिया।