उड़ान फाउंडेशन देने का सुख अभियान के तहत वस्त्रों और अन्य उपयोगी चीजों को मुहैया कराने का सिलसिला जारी है। वात्सलयपुरम संस्थान में बच्चों को नए वस्त्रों को भेंट कर उड़ान ने अपने सेवा कार्यों की उड़ान जारी रखी। अभी तक 8000 से ज्यादा वस्त्रों का दान किया जा चुका है। अभियान को कई संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है।