पोक्सो एक्ट के मामले में पीड़िता के 161 के बयानों को सार्वजनिक करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीड़िता एक स्वयंसेवी संस्थान की पदाधिकारी से मिली। बाद में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि सूरसागर थाने में पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। इसमें पुलिस द्वारा पीड़िता के 161 के बयान लिये गये थे। जिसे वायरल कर दिया गया। इस पर पीड़िता के पिता ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।