जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में मेडती गेट पुलिस चौकी से बेलदारों की गली होते हुए फतेह सागर गउ घाट और ओटेश्वर महादेव मंदिर तक 85 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण कार्य और हाथीराम का ओडा से बम्बा मोहल्ला तक 66 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत सीसी सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2022-23 के तहत दस करोड़ रूपये राशि तक विधायक की अनुशंषा से प्रत्येक विधानसभा में सड़कां का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।