जोधपुर नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 49 में जोधपुर विधायक मनीषा पंवार ने मथुरादास माथुर चिकित्सालय से कमला नेहरू कॉलोनी सेक्टर-4 एफ, सेक्शन-7 भगत की कोठी की ओर जाने वाले बरसाती नाले में चैनल बनाने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत सी.सी. सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। विधायक पंवार नेे स्थानीय निवासियों को विश्वास दिलाया कि विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। स्थानीय निवासियों ने विधायक मनीषा पंवार का आभार जताया एवं साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद दौलतसिंह सांखला, पार्षद ओमकार वर्मा, पार्षद भंवरलाल सियोल, पार्षद सुरेश सागर, वंदना सांखला, सुमित कुमार सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे।