कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को शहर के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट यथा पावटा मंडी क्षेत्र में आधुनिक बस स्टैंड निर्माण, अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन एवं कल्चरल सेंटर का निर्माण, सुरपुरा बांध एम्यूजमेंट पार्क विकास एवं अमृत योजना के लिए ग्रीन स्टेपिग गार्डन एवं ग्रीन स्पेस का कार्य, आरटीओ आरओबी का निर्माण, मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में ओपीडी ब्लॉक के शेष फ्लोर का निर्माण तथा मल्टीलेवल आईसीयू निर्माण, क्षेत्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण, टाउनहॉल जीर्णादार, घोड़ा घाटी से होते हुए बालसमंद सड़क निर्माण कार्य आदि कार्यों की समीक्षा, प्रगति, तय लक्ष्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं शहरवासियों को अधिकाधिक सुविधाएं संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय राजेंद्र कुमार डांगा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराना, जोधपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर नवनीत कुमार एवं संबंधित प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।