विदेशी कॉल से धमकाने का मामला दर्ज
जोधपुर में एक बार फिर लोगों को धमकाने और पैसे मांगने का मामला सामने आया है विदेशी नंबरों से व्हाट्सप कॉल करने के बाद धमकाया गया कि पांच लाख रूपये नहीं देने पर आग लगा दी जाएगी या फिर गोलिया चलेगी की धमकी दी गई है।
सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए अश्वनी पुरोहित ने बताया कि सरदारपुरा में उनकी दुकान अशोक ज्वैलर के नाम से है। जहां उनकी दुकान के मोबाइल नंबर पर विदेशी नंबरों से कॉल आया और कहा गया कि 5 लाख रूपये दे दे नहीं तो आग लगा दी जाएगी और गोलियां चलेगी। जब उनके स्टाफ ने मोबाइल देखा तो रात्रि मे भी फोन पर मैसेज आया हुआ था। इस व्हाट्सएप नंबर की डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई जैसा फोटो लगा हुआ है। सरदारपुरा थाना पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और मामले में अनुसंधान तेज कर दिया है पुलिस इस अनुसंधान में भी जुटी है कि क्या ये लॉरेंस के किसी गुर्गें का काम है या किसी शरारती तत्व की कारस्तानी है।