राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र जोधपुर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, दूसरा पुलिया की मेजबानी में आयोजित एक दिवसीय व्यावसायिक प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिए गए। प्लेसमेंट एजेंसियाँ में ब्यूटी एंड वैलनेस, एएम एण्ड एचएफ, इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर, हेल्थ एवं केयर, आईटी, रिटेल, सिक्योरिटी, टूरिज्म व ट्रैवल्स एवं ऑटोमोबाइल के व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययन पूर्ण कर चूके विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप अधिकाधिक प्लेसमेंट दिये गये। श्री अग्रसेन संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला के मुख्य आतिथ्य, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड की अध्यक्षता, एडीपीसी संतोष, सीबीईओ सज्जाद हुसैन, सहायक निदेशक रज्जाक मोहम्मद, एपीसी शशि चौधरी, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और संयोजक किशोर सिंह, समग्र शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह गहलोत और भीमकरण बारहठ के विशिष्ट आतिथ्य में ये कार्यक्रम हुआ।