विद्युत ट्रांसफार्मर और तार चोरी का मामला
लूणी क्षेत्र के धुंधाड़ा में कृषि कनेक्शन के लिए लगाए गए विधुत ट्रांसफार्मर और तार अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। मामलें में विधुत कार्मिक द्वारा पुलिस थाना लूणी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बताया कि जीएसएस धुंधाड़ा विधुत कार्मिक बंशीलाल ने रिपोर्ट दी इसमें बताया कि घेवरराम राम, असखर खां और अन्य किसानों के कृषि कनेक्शन लूणी नदी में लाकड़थुम्ब मार्ग पर आये हुए है जहां ट्रांसफॉर्मर भी लगे हुए थे। गत दिनों में बारिश के कारण विधुत सप्लाई बाधित होने का अज्ञात चोरों ने फायदा उठाते हुए ट्रांसफॉर्मर और करीब दो हजार मीटर विद्युत तार चोरी कर ले गये। पुलिस ने विद्युत अधिनियम की धारा 136 में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।