शहर के भदवासिया इलाके में एक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद देखते ही देखते बिजली का ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा और आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। फायरमैन राकेश देवड़ा ने बताया कि भदवासिया इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर एक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग विकराल रूप ले चुकी थी। इस पर उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इस दौरान यहां लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और वाहनों की कतारें लग गई।