लूणी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक के प्रस्तावित दौरे के दौरान उनके स्वागत और ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में ज्ञापन देने पहुँचे लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई इंतजार ही करते रह गए। जबकि जीएम स्पेशल ट्रेन स्टेशन बिना रुके ही सीधी निकल गई। इस पर विधायक विश्नोई ने इसे राजनीति से जोड़ते हुए कई आरोप लगाए। जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का शुक्रवार को जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन के खंड निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित था। साथ ही लूणी जंक्शन स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों से मिलने का समय भी दिया गया था। जिसकी सूचना स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई को भी दी गई। जिसके चलते विधायक विश्नोई और सरपंच प्रतिनिधि भानाराम विश्नोई सहित ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल लूणी स्टेशन पर जीएम का स्वागत करने पहुंचे। वहीं स्टेशन पर काफी समय इंतजार के बाद जब जीएम की स्पेशल ट्रेन आई तो ट्रेन को देखकर सब के सब हक्के बक्के रह गए, क्योंकि ट्रेन बिना स्टेशन पर रुके ही निकल गई।