झालामंड क्षेत्र के शंकर नगर और हनुमान नगर क्षेत्र में काफी समय से पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशान क्षेत्रवासी सरदारपुरा स्थित शहर विधायक मनीषा पंवार के कार्यालय पहुंचे। हालांकि ये क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता लेकिन विधायक कार्यालय के कर्मचारियों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या के शीघ्र समाधान का आग्रह किया। इस पर सभी लोगों ने उनका आभार जताया।