कंचन कल्याण संस्थान की ओर से सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। शिविर के समापन समारोह में जिला न्यायाधीश राजेन्द्र काच्छवाल और राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ बतौर अतिथि मौजूद रहे। कंचन कल्याण संस्थान एक स्वंयसेवी संस्थान है जो स्टूडेंट्स को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराता है। इसी के तहत प्रशिक्षण शिविर में विधिक जानकारियों से अवगत कराया गया। इसमें बच्चों को पुस्तकों के ज्ञान के साथ ही प्रेक्टिकल जानकारी भी दी गई। संस्थान के संचालक ने बताया कि ये संस्थान वर्ष 2019 से कार्यरत है।