विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 प्रतिभाओं को एक समारोह में सम्मानित किया गया। मिशन पर्यावरण एवं सामाजिक विकास एवं संरक्षण संस्थान की ओर से शिक्षा में उत्कृष्ट सेवा, सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने, समाज में आपसी सौहार्द, बाल विवाह और भ्रूण हत्या रोकथाम, पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ और स्वच्छ भारत में महती भूमिका निभाने, बालिका शिक्षा में विशेष कार्य करने, भामाशाहों के सहयोग से राजकीय विद्यालय के बच्चों को गणवेश, शिक्षण सामग्री की उपलब्ध करवाने वाले 21 समाजसेवियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जस्टिस पुष्पेन्द्र सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक और कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एलएन हर्ष ने की। समाजसेवी उद्यमी कुंज बिहारी कल्ला, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. भल्लूराम खींचड और डॉ. सुषमा कटारिया के विशिष्ट आतिथ्य में संस्थान प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास के संयोजन में ये समारोह आयोजित किया गया।