शहर के आंगणवा स्थित मानसिक विमंदित गृह से दो युवक निकल गए। जिनका बुधवार को दूसरे दिन भी पता नहीं लग पाया। केयर टेकर ने इस बारे में मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया। मंडोर पुलिस ने बताया कि मानसिक विमंदित गृह गुरूकृपा आंगणवा के केयर टेकर देव पुत्र जगदीश जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि विमंदित गृह में माणकलाव निवासी 21 साल का साबिर और 18 साल का पाली सोजत का राकेश मेघवाल रहता था। ये दोनों मंगलवार को विमंदित गृह से अचानक कहीं निकल गए। तलाशने पर भी नहीं मिले। मंडोर पुलिस ने बताया कि इनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।