जुआ, सट्टा, गुब्बाखाई, ऑन लाईन केसिनों और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिये पुलिस अधिकारियां के निर्देश पर विवेक विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने सांगरिया रिको, रेलवे पटरी के पास से पेड़ के नीचे जुआ सट्टा खेलते और खाईवाल करते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 23270 रूपये बरामद किये। पुलिस ने ललित राय सिन्धी निवासी महावीर नगर थाना कोतवाली बाडमेर, धर्मेन्द्र सम्भवानी निवासी प्रथम पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और भैराराम वाल्मिकी निवासी 376 सत्यनारायणजी के मन्दिर के पास समदडी पुलिस थाना समदडी हाल बापूनगर झालामण्ड को जुआ सट्टा खेलते हुए पकड़ा है।