वीणा योग केंद्र में मनाए गए फागोत्सव में योग केंद्र के सभी सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया और फ़ूलों की होली खेली। इस अवसर पर जोधपुर के प्रख्यात भजन गायक अनिल महादेव ने लोगों कोे होली के गीतों और भजनों की प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वीणा योग केंद्र की निदेशिका डॉ वीणा मूंदड़ा ने बताया कि फाग उत्सव के माध्यम से हमारी नई पीढ़ी को हमारी परम्पराओं और रीतियों से जोड़ने का प्रयास किया गया है।