जिला स्तरीय विद्यालय वुशु खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा खुर्द में आयोजित की गई। इसमें जोधपुर की विभिन्न विद्यालयों से 100 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व विधायक ओसियां भैराराम सियोल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में ग्रामवासियों एवं सभी खिलाड़ियों का जोरदार उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण जीतकर स्थानीय विद्यालय बारां खुर्द ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मूमल कवंर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा खुर्द, दिव्यांशी शर्मा सेंट ऑस्टिन स्कूल जोधपुर, लव सांखला, डॉल इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर और अर्जुन राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा खुर्द को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया।