जोधपुर संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल के ठेका सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी समय पर मानदेय नहीं मिलने के विरोध में कार्य बहिष्कार पर चले गए। अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित के आश्वासन पर ये वापिस काम पर लौटे। इन ठेका सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि ठेकेदार समय पर मानदेय नहीं देता है। ऐसे में उन्हे हर माह परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्होने ने अस्पताल प्रशासन से समय पर मानदेय दिलाने की मांग की ताकि वे भी अपना घर खर्च चला सके। एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने इनसे एक दिन का समय मांगा।