बद्री का आश्रम हिमालय पीठाधीश्वर शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का मंगलवार को रूपनगर प्रथम में स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे। शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से पूरे देश में तबाही मच गई। कोरोना के बाद पशुओं में फैली लंपी स्कीन बीमारी से प्रदेश भर में लाखों पशुओं की मौत हो गई। शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि इन विकट परिस्थिति में सरकार को इस बीमारी की रोकथाम के लिए कदम उठाना चाहिए था।