शनिवार को देशभर के सार्वजनिक क्षेत्रों की बैकों में हड़ताल रहेगी। बैंक प्रबंधन पर बैंक कर्मचारी विरोधी नीतियों का आरोप लगाकर ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने इस हड़ताल का आहवान किया है। बैंक कर्मचारी नेता राजन गहलोत ने बताया कि बैंकां में कर्मचारियों की छंटनी करने, नई भर्तियां की जगह आउटसोर्स करने, द्विपक्षीय समझौते का उल्लघंन करने, नियम विरूद्ध स्थानांतरण करने, यूनियन प्रतिनिधियों के अधिकार छीनने आदि मांगों को लेकर ये हड़ताल की जा रही है। जोधपुर में बैंक कर्मचारी सोजती गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर प्रदर्शन करेंगे।