जोधपुर नगर निगम उत्तर के वार्ड 32 के पार्षद मोहम्मद असलम खान द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के तहत इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इशाकिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कैंप लगाया गया। इसमें 50 हजार का ब्याज मुक्त लोन के आवेदन करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे करीब 405 लोगों आवेदन कर पंजीकृत करवाया गया। पार्षद असलम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 32 में ईशाहकिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वार्डवासियों ने उत्साह से भाग लेकर अपना पंजीकरण करवाया।