डीपीएस सर्किल के पास एक शादी समारोह के स्वागत द्वार के पास सोफे पर रखा 3.65 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। पीड़ित ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में केस दर्ज कराया। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं, जिसमें एक बच्चा बैग चोरी करके भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है । तेजसिंह पुत्र रामसुख सिंह निवासी एम्स रोड सीताराम नगर ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी भतीजी का शादी समारोह पवित्रास धरोहर में चल रहा था । परिवार के सदस्य द्वार पर मेहमानों का स्वागत करने के लिए सोफे पर बैठे थे। तेजसिंह भी पास में ही बैठे और वहीं पर काला बैग रखा था, जिसमें 3.65 लाख रुपए थे। बैग में 500 की 6 गड्डी, 200 की दो गड्डी, 100 की एक गड्डी, 50 की दो गड्डी, 20 की दो गड्डी व 10 रुपए की एक गड्डी थी।