शहर में इन दिनों चल रहे शादी समारोह से अज्ञात चोरों द्वारा बैग उड़ाने की घटनाएं रूक नहीं रही हैं। ताजा मामला माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन का है। इससे पहले चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, रातानाडा और देवनगर हलके में वारदातें हो चुकी है। माता का थान पुलिस ने बताया कि रातानाड़ा सुभाष कॉलोनी सी रोड हाल अक्षय नगर माता का थान निवासी सरला पत्नी नंदकिशोर माली के परिवार में एक शादी समारोह का आयोजन माता का थान स्थित आनंद बाग गार्डन में चल रहा था। स्टेज कार्यक्रम में फोटो खींचवाने के समय उसने अपना एक बैग वहां रखा था। फोटो खींचवाने के बाद बैग संभाला तो वह नहीं मिला। बैग में सोने की सोने की अंगुठी, कानों के टोप्स और कुछ रूपए थे। यह बैग अज्ञात शख्स चुरा कर ले गया। माता का थान पुलिस ने बताया कि घटना में मामला दर्ज किया गया है। अब कैमरों की मदद से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।