जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक को एक बैंक कर्मचारी ने 55 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। —— शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित शैलेंद्र सिंह बालेसर में सरकारी अध्यापक है। उसने आईटीआई चौराहे के पास स्थित एचडीबी प्राइवेट बैंक से 5 लाख का लोन लिया था। इस दौरान बैंक कर्मचारी किसनाराम विश्नोई ने लोन की एवज में 6 ब्लैंक चेक अमानत के रूप में लिए थे। परिवादी ने बताया कि बैंक कर्मचारी ने दो चेक लगाकर उसके खाते से 55,000 रूपये निकाल लिए। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब इस संबंध में बैंक मैनेजर से बात की तो उन्होंने बताया कि लोन की एवज में दो चेक अमानत के रूप में लिए जाते हैं। यदि किसनाराम ने 4 चेक लिए हैं तो वह पर्सनल रूप से लिए हैं। इस पर पुलिस ने किसनाराम विश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।