राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध जताया गया। इनकी मांग है कि शिक्षकों को समय पर वेतन मिले और शिक्षकों की वेतन विसंगतियां दूर की जाए। कई बार शिक्षा अधिकारियों को मांगों से अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ है। अगर समय रहते सुधार नहीं होता है तो वे कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।