शिवम नाट्यालय और एयरफोर्स वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भारतीय संस्कृति के बढ़ावे के लिये एयरफोर्स क्षेत्र में भरतनाट्यम की क्लास शुरू की गई। जिसका शुभारंभ सोमवार को स्केनर कैंटीन अफवा काम्पलेक्स में किया गया। भारतीय वायु सेना जोधपुर की प्रथम लेडी और अफवा जोधपुर की प्रेसिडेंट डॉ. अरविंदर बैंस, पूर्व जस्टिस एनएन माथुर और शहर विधायक मनीषा पंवार इस अवसर पर बतौर अतिथि उपस्थित थे। डॉ. बैंस ने कहा कि भरतनाट्यम हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है, इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। वायु सेना के अधिकारी और सैनिक हर 3 से 4 साल बाद कहीं और पोस्टेड हो जाते हैं। इसलिए हर एयरफोर्स एरिया में ऐसी क्लास होना चाहिए। शिवम नाट्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।