महामन्दिर बड़ला क्षेत्र के दाधीच नगर स्थित शुभारंभ किड्स स्कूल में बाल दिवस के मौके पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। यहां दन्त चिकित्सक ने बच्चों के दांतों की जांच कर परामर्श दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्वेता गोयल ने बताया कि शिविर में विद्यालय के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ललित चौहान, दंत चिकित्सक मंजूलता विश्नोई ने सेवाएं दी। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनके अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।