शेरगढ़ के भूंगरा गांव में गुरूवार को शादी समारोह में हुए गैस काण्ड में आग से झुलसे तीन और लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक बालक है और दो महिलाएं है। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 39 लोग उपचाराधीन है। इनमें से 20 की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार देर रात भूंगरा की 40 साल की गंवरी देवी पत्नी धनसिंह और सोमवार सुबह नौ साल के लोकेंद्रसिंह पुत्र भारतसिंह और 70 वर्षीय जमना कंवर की मौत हो गई। इस तरह हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अब भी 70 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए है। बर्न यूनिट में संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। शनिवार को भूंगरा की ही 10 साल की सज्जन कंवर पुत्री उत्तमसिंह, 60 साल की सुआकंवर पत्नी अमरसिंह, 12 साल की पूनम पुत्री बाबूसिंह और सांकड़ा जैसलमेर निवासी 26 साल के सुरेंद्रसिंह मृत्यु हुई थी। रविवार को दिन भर अच्छा बीता और कोई दुखद समाचार नहीं मिला। मगर रविवार देर रात और सोमवार सुबह तीन मौतों ने फिर से जख्म हरे कर दिए। मृतक लोकेन्द्रसिंह का मामा सुरेन्द्रसिंह लोगों को बचाने के लिये तीन बार आग में कूदा था। सुरेन्द्रसिंह का भांजा लोकेन्द्रसिंह 30 प्रतिशत झुलस गया था। वहीं लोकेन्द्र की मां जस्सुकंवर 90 प्रतिशत झुलसी हुई है उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। वो आईसीयू में भर्ती है।