जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन अंबिका की असामान्य मौत
जोधपुर, राजस्थान: राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित माचिया बायोलॉजिकल पार्क में दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सामना हुआ है। यहाँ पार्क की एक प्रमुख आकर्षण बाघिन अंबिका की अचानक मौत हो गई है। इस मामले में हीटवेव की संभावना जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अपेक्षित होने से ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
अंबिका को 2016 में माचिया पार्क में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए कानपुर से लाया गया था। उसके मृत्यु के बाद उसका पार्टनर एंथोनी अब अकेला हो गया है। इस स्थिति में पार्क के प्रबंधकों को नई योजनाएं बनाने और बाघिन की सुरक्षा में संभावित विकल्पों पर विचार करना होगा।
जोधपुर के माचिया पार्क में केट सेक्शन में वर्तमान में दो लॉयन, एक टाइगर और चार लेपर्ड हैं। पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते यह संभावना जताई जा रही है कि बाघिन अंबिका की मौत शायद लू लगने से हुई हो। उसे उठाया नहीं गया और काफी समय के बाद भी अंबिका जब नहीं उठी, तब कर्मचारियों को शक हुआ। इस पर उन्होंने बाघिन को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी।
माचिया पार्क के प्रबंधकों ने गर्मी से बचाव के लिए पिजरों के पास वाटर कूलर लगाए गए हैं, लेकिन इन दिनों प्रचंड गर्मी के चलते ये इंतजाम नाकाफी हो रहे हैं। गर्मी की चपेट में जीवों का खाना पीना वैसे भी कम हो जाता है, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इस मामले में पथरीली सतह पर विकसित माचिया पार्क के प्रबंधकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।